एरो-3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण

प्रश्न-जुलाई, 2019 में किन देशों द्वारा एरो-3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण किया गया?
(a) इस्राइल एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इस्राइल एवं भारत
(c) भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2019 में अलास्का (संयुक्त राज्य अमेरिका) में इस्राइल एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर प्रणाली ‘एरो-3’ (Arrow-3) का सफल परीक्षण किया।
  • उल्लेखनीय है कि जनवरी, 2019 में भी इस्राइल एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ने एरो-3 का सफल परीक्षण किया था।
  • वर्ष 2017 में एरो-3 को इस्राइल के एयरबेसों पर तैनात किया गया।
  • एरो-3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर प्रणाली की डिजाइन इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा तैयार की गई है और इसका निर्माण आईएआई एवं बोइंग कंपनी (USA) द्वारा किया गया है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/israel-us-successfully-test-ballistic-missile-interceptor-119072800423_1.html
http://www.xinhuanet.com/english/2019-07/28/c_138265021.htm
https://www.reuters.com/article/us-israel-usa-missiles/israel-says-arrow-3-missile-shield-passes-us-trials-warns-iran-idUSKCN1UN088
https://www.timesofisrael.com/israel-us-say-theyve-conducted-successful-test-of-arrow-3-in-alaska/