एयरो इंडिया शो-2015

प्रश्न- हाल ही में निम्न में से कहां एयरो इंडिया शो के 10वें संस्करण का आयोजन हुआ।
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) नई दिल्ली
(d) कानपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2015 को एयरो इंडिया शो के 10वें संस्करण का शुभारंभ बेंगलुरू स्थित येलाहंका वायु स्टेशन पर किया गया।
  • ‘एशिया के प्रमुख एयर शो’के नाम से प्रसिद्ध इस शो का आयोजन 18 फरवरी से 22 फरवरी तक हुआ।
  • वर्ष 2015 के इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
  • इस एयर शो की विषय वस्तु थी-‘एयरोस्पेस, रक्षा, नागर विमानन, हवाई अड्डे की अवसंरचना और रक्षा अभियांत्रिकी में‘मेक इन इंडिया’पर 10 वां अंतर्राष्ट्रीय शो’’ (10th International Show on ‘Make in India’- Aero Space, Defence, Civil aviation, Airport Infrastructure and Defence Engineering)।
  • इस अवसर पर तिरंगा झंडा, भारतीय वायुसेना और एयरो इंडिया का झंडा लहराते हुए तीन एमआई-8 हैलिकॉप्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • रक्षा उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय एयरो स्पेस प्रदर्शनी में 635 एयरोस्पेस कंपनियों सहित 700 से अधिक देश-विदेश की कंपनियां शामिल हुईं।
  • साथ ही इस शो में 42 देशों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त देश-विदेश के 300 सीईओ ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aeroindia.in/Default.aspx
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/text-of-pms-address-at-aero-india-show/