एयरबैडमिंटन एंड ट्रिपल्स

BWF launched 2 New Formats of Badminton Game

प्रश्न-हाल ही में किस संस्था द्वारा बैडमिंटन खेल के दो नए प्रारूप एयरबैडमिंटन और ट्रिपल्स लांच किये गए?
(a) बैडमिंटन फेडेरेशन ऑफ इंडिया
(b) बैडमिंटन फेडेरेशन ऑफ एशिया
(c) बैडमिंटन फेडेरेशन ऑफ चाइना
(d) बैडमिंटन वर्ल्ड फेडेरेशन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में बैडमिंटन को शासित करने वाले विश्व निकाय बैडमिंटन वर्ल्ड फेडेरेशन (BWF) ने खेल के दो नए प्रारूप एयरबैडमिंटन (Air Badminton) और ट्रिपल्स (Triples) लांच किए।
  • पारंपरिक बैडमिंटन और इन दो नए प्रारूपों के बीच मुख्य अंतर शटलकॉक की डिजाइन और कोर्ट के आयाम (Dimensions) होंगे।
  • पारंपरिक इनडोर्स बैडमिंटन खेल के विपरीत एयरबैडमिंटन आउटडोर खेल होगा।
  • त्रिकोणीय (Triples) प्रारूप मैच तीन खिलाड़ियों की टीम के बीच खेला जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम में कम से कम एक महिला खिलाड़ी का होना अनिवार्य होगा।
  • नए प्रारूप में उपयोग की जाने वाली अभिनव (Innovative) शटलकॉक को एयरशटल (Airshuttle) कहा जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.tnpscthervupettagam.com/new-badminton-format/
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/its-official-bwf-takes-the-shuttle-outdoors/articleshow/69310990.cms
https://www.thehindu.com/sport/other-sports/indian-stars-endorse-airbadminton-a-new-version-of-outdoor-badminton/article27177777.ece