एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने विश्व का 12 वां व्यस्ततम हवाई अड्डा घोषित किया?
(a) इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, न्यू दिल्ली
(b) छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुम्बई
(c) सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,अहमदाबाद
(d) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2019 को एयरपोर्ट कांउसिल इंटरनेशनल के प्रारंभिक वर्ल्ड एयरपोर्ट ट्रैफिक रैंकिंग में भारत के इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने विश्व का 12वां व्यस्ततम हवाई अड्डा का स्थान प्राप्त हुआ।
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा जारी वर्ष 2018 के प्रारंभिक विश्व हवाई अड्डे की यातायात रैकिंग के अनुसार सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के संबंध में नई दिल्ली स्थित इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वर्ष 2017 के 16वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंचकर चार रैंकों की वृद्धि की है।
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की यातायात रैकिंग के अनुसार यात्रियों की संख्या के आधार पर विश्व का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा हैट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
  • दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (चीन) व दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (यूएई) शामिल है।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://aci.aero/news/2019/03/13/preliminary-world-airport-traffic-rankings-released/
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/delhi-igi-airport-moves-up-4-slots-up-to-the-12th-busiest-in-the-world–aci-report/story/330268.html