‘एम-सेहत’ परियोजना का शुभारंभ

'M-Health' project launched

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए ‘एम-सेहत परियोजना’ का शुभारंभ किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2015 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए सिफ्सा की ‘एम-सेहत’ परियोजना का शुभारंभ किया।
  • यह विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल आधारित सूचना संचार एवं तकनीकी पर आधारित पायलेट परियोजना है।
  • इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य आशा एवं ए.एन.एम. कार्यकर्ताओं का सशक्तिकरण कर राज्य में मातृ-शिशु मृत्य दर तथा सकल प्रजनन दर में कमी लाना है।
  • इस परियोजना के तहत आशा एवं ए.एन.एम. कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया।
  • परियोजना के अंतर्गत मोबाइल फोन एप्प द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का भी अनुश्रवण किया जाएगा।
  • यह परियोजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के पांच जनपदों-बरेली,कन्नौज, मिर्जापुर, सीतापुर तथा फैजाबाद में संचालित की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2346
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2345