एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल ऐप

प्रश्न-28 सितंबर, 2019 को किस राज्य में ‘एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 सितंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ किया।
  • इस ऐप के माध्यम से पासपोर्ट निर्गमन हेतु पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी और पासपोर्ट अल्प समय में जारी किए जा सकेंगे।
  • इस ऐप के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने पुस्तिका ‘प्रवासी कामगारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी’ का विमोचन किया।
  • मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 11 लाख पासपोर्ट निर्गत किए जाते हैं।
  • उत्तर प्रदेश में पासपोर्ट उपलब्धता की दर 5 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7 प्रतिशत है।
  • राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य में पासपोर्ट उपलब्धता की दर को 10 प्रतिशत करने का है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5d8f82b7-fec8-4580-aae5-62180af72573.pdf

https://www.outlookindia.com/newsscroll/up-cm-launches-mobile-app-for-police-verification-for-passport-issuance/1629700