एमएसएमई को ऋण देने के लिए समझौता

Edelweiss Group, Central Bank of India partner to co-lend to MSMEs

प्रश्न-हाल ही में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाले क्षेत्र के लिए ऋण देने हेतु किसके मध्य समझौता हुआ?
(a) ईसीएल फाइनेंस
(b) एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज
(c) कोटक महिंद्रा ग्रुप
(d) a और b के मध्य
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2019 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाले क्षेत्रों के लिए ऋण प्रदान करने हेतु एक समझौता किया गया।
  • यह समझौता एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी और सरकारी स्वामित्व वाली सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ईसीएल फाइनेंस के मध्य हुआ।
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य मशीनरी और व्यापार ऋण सहित उत्पादों के एक समूह में तेजी से ऋण वितरण को आसान बनाना है।
  • गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले वर्ष सितंबर में एमएसएमई के बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न समूहों के साथ समझौते की अनुमति प्रदान की थी।
  • तत्पश्चात एमएसएमई द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
  • इसी क्रम में अगस्त माह में एडलवाइस समूह ने एक रणनीतिक सह-उत्पत्ति साझेदारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इनके अनुसार यह वित्तीय पैठ बढ़ाने और भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले एमएसएमई को क्रेडिट उत्पादों की असान पहुंच प्रदान करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/edelweiss-group-central-bank-of-india-partner-to-co-lend-to-msmes-119090200214_1.html
https://www.moneycontrol.com/news/business/edelweiss-group-central-bank-of-india-partner-to-co-lend-to-msmes-4394381.html