एमएमआर टीकाकरण अभियान

MMR vaccination campaign to be launched in Kangra

प्रश्न-हाल ही में एमएमआर (Measles, Mumps, Rubella) टीकाकरण अभियान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में शुरू किया गया?
(a) किन्नूर
(b) कांगड़ा
(c) बिलासपुर
(d) मंडी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2017 से कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में एमएमआर टीकाकरण कार्यक्रम (Measles, Mumps, Rubella (MMR) Vaccination Programme) खसरा, कण्ठमाला रोग (गलसुआ) और रूबेला से बच्चों की रक्षा हेतु शुरू किया गया है।
  • इस अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को टीका लगाया जाएगा।
  • सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अच्छी तरह प्रशिक्षित स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल की जाएंगी।
  • इसी दिन कांगड़ा जिले में प्रमुख बचपन जनित रोगों से बच्चों की रक्षा हेतु एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया।
  • ध्यातव्य है कि धर्मशाला नगर निगम की मेयर रजनी व्यास ने इस अभियान की शुरूआत की।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8934861_MMR-vaccination-campaign-to-be-launched-in-Kangra.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/mmr-vaccination-campaign-to-be-launched-in-kangra-117073000011_1.html