एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

7 killed as IAF chopper crashes in Arunachal

प्रश्न-हाल ही में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी 5 किस स्थल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया?
(a) लोहित
(b) तवांग
(c) तिरप
(d) चेगलॉन्ग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2017 को भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी 5 तवांग, अरुणाचल प्रदेश के उत्तर में एक हैलीपैड से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • यह दुर्घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर पहाड़ी एशिया में भारतीय सेना की अग्रिम चौकी आपूर्ति ले जा रहा था।
  • इस दुघर्टना में हेलीकॉप्टर में सवार पांच वायुसैनिक तथा 2 थल सेना के अधिकारी मर गये।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/iaf-chopper-crashes-in-arunachal/article19807040.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/city/itanagar/six-killed-as-iafs-training-aircraft-crashes/articleshow/60966661.cms