एबीएन बैंक का अधिग्रहण

ABN bank acquisition

प्रश्न-मई 2019 में किस वैश्विक साफ्टवेयर कंपनी द्वारा एबीएन बैंक के हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूर्ण कर लिया है?
(a) इन्फोसिस
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) एमेजान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में वैश्विक साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने नीदरलैंड स्थित एबीएन एमआरओ बैंक की सब्सिडिपरी में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिक्रहण पूर्ण कर लिया है।
  • यह अधिग्रहण इफोसिंसकसंल्टिंग पीटीई लिमिटेड द्वारा 1245 मिलियन यूरो (989 करोड़ रु.) का हुआ है तत्पश्चात एव टाई-अप का गठन प्रशासन सेवाएं प्रदान करने के लिए किया गया है।
  • गौरतलब है कि ABN AMRO शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा।
  • विदित है कि इस अधिग्रहण से अग्रणी प्रौद्योगिकी और बंधक प्रक्रिया मूल्य शृंखला में एक अग्रणी प्रौद्योगिकी और व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन प्रदाता के रूप में मजबूती प्रदान करती है। जो अनुभव और परिचालन क्षमता में सुधार करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/infosys-completes-acquisition-of-75-stake-in-abn-amro-bank-subsidiary-stater/articleshow/69478071.cms
https://www.businesstoday.in/current/corporate/infosys-to-acquire-75-pc-stake-in-abn-amro-bank-subsi-for-1275-mn-euros/story/331932.html