एबिर्टो मेक्सिकानो ओपन-2015

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मेक्सिको ओपन-2015 का आयोजन अकापुल्को में किया गया।
(ii) इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब डेविड फेरर ने जीता।
(iii) मारिया शारापोवा इस टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हुईं।
उपर्युक्त में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) i व ii
(b) ii व iii
(c) i, ii व iii
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 से 28 फरवरी, 2015 के मध्य एबिर्टो मेक्सिकानो टेलसेल (Abierto Mexicano Telcel) प्रतियोगिता अकापुल्को (Acapulco) मेक्सिको में संपन्न हुई।
  • हार्ड कोर्ट पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 28 फरवरी, 2015 को स्पेन के डेविड फेरर (David Ferrer) ने जापान के केई निशीकोरी को दो सेटो में 6-3 व 7-5 से हराकर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता।
  • वहीं दूसरी ओर महिला एकल वर्ग का खिताब स्विट्जरलैंड की तिमिया बेक्सिंस्की (Timea Bacsinszky) ने 6-3, 6-0 से जीता जबकि फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया उपविजेता रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि मारिया शारापोवा ने इस टूर्नामेंट में पहली बार प्रतिभाग किया है।
  • प्रतियोगिता के पुरुष युगल का खिताब इवान डोडिग (क्रोएशिया) और मार्सेलो मेलो (ब्राजील) की जोड़ी ने 7-6 (7-2) और 5-7 (10-3) सेटों से जीता जबकि पोलैंड के मारिउत्ज फिर्सटेंबर्ग और मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी उपविजेता रही।
  • जबकि महिला युगल में स्पेन की लारा अरुआवरेना और मारिया टेरेसा टोरो फ्लोर की जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंड्रिया लावाकोवा और लूसी राडेका की जोड़ी को 7-6 (7-2) और 5-7 (13-11) से हराकर खिताब जीत लिया।
  • ज्ञातव्य है कि सर्वप्रथम इस टूर्नामेंट को केवल पुरुषों के लिए 1993 में शुरू किया गया था किन्तु वर्ष 2001 में इसमें महिलाओं की प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.abiertomexicanodetenis.com/noticias/en/
http://en.wikipedia.org/wiki/Mexican_Open_(tennis)
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/Acapulco.aspx