एफ-16 विमान

प्रश्न-एफ-16 विमान की निर्माता कंपनी है-
(a) कार्लसन एयरक्राफ्ट
(b) बोइंग
(c) लॉकहीड मार्टिन
(d) डसाल्ट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को अमेरिका की प्रमुख रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने एफ-16 विमान की उत्पादन इकाई भारत में स्थापित किए जाने की घोषणा की।
  • यह पहल मेक इन इंडिया के अनुरूप होगी।
  • कंपनी की योजना भारत में असेंबली लाइन तैयार करने की है।
  • लॉकहीड मार्टिन के रणनीति और कारोबार विकास उपाध्यक्ष विवेक लाला के अनुसार, हम अंतरराष्ट्रीय लड़ाकू विमान निर्माण के शब्दकोश में दो नए शब्दों को पेश करने की योजना बना रहे हैं-‘भारत’ (India) और ‘अनन्य’ (Exclvsive)।
  • इस पहल से भारतीय उद्योग को विश्व के सबसे बड़े लड़ाकू विमान तंत्र के केंद्र में आने का अनोखा अवसर प्राप्त हुआ है।
  • यह विमान भारत की आवश्यकताओं और मेक इन इंडिया की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।
  • कंपनी के अनुसार यह यूनिट केवल असेंबली लाइन नहीं होगी अपितु यह एक बेहतर सुविधा होगी जो पहले कभी किसी अन्य लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी द्वारा प्रदान नहीं की गई है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/f-16-jet-production-in-india-will-be-exclusive-lockheed/articleshow/63365324.cms
https://www.livemint.com/Politics/q5bwZ8ixXYyPZqXyH8wt0L/F16-enables-India-to-be-worlds-largest-fighter-aircraft-ec.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/f-16-jet-production-in-india-will-be-exclusive-lockheed-1192643-2018-03-19
http://indianexpress.com/article/india/f-16-jet-production-in-india-will-be-exclusive-lockheed-martin-5103336/