एफडीआई नियमों में बदलाव को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में किस क्षेत्र के लिए एफडीआई नियमों में ढील दी गई है?
(a) सिंगल-ब्रांड रिटेल
(b) टोटल रिटेल
(c) इंडस्ट्रियल रिटेल
(d) फाइनेंशियल रिटेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 अगस्त, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से संबंधित नियमों में बड़े बदलाव किए हैं।
  • इसमें प्रमुख रूप से सिंगल-ब्रांड रिटेल से संबंधित एफडीआई नियमों में ढील दी गई है।
  • इससे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ब्रांड आसानी से भारत आ सकेंगे।
  • इसके लिए सिंगल-ब्रांड रिटेलर्स को 100%  एफडीआई विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है।
  • नए नियम के मुताबिक सिंगल ब्रांड रिटेलर्स अब सीधे ऑनलाइन बिक्री शुरू कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त कोयला खनन तथा इनसे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 100% एफडीआई को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • सरकार ने कान्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में भी स्वतः मंजूरी के रास्ते 100% एफडीआई को मंजूरी दी है।
  • डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में पहली बार 26% एफडीआई को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहलाता है।
  • यह मुख्यतः दो प्रकार का होता है-

(1) ग्रीन फील्ड निवेश-इसके तहत दूसरे देश में एक नई कंपनी स्थापित की जाती है।

(2) पोर्ट फोलियो निवेश-इसके तहत किसी विदेशी कंपनी के शेयर खरीद लिए जाते हैं या इसके स्वामित्व वाले विदेशी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/tech/fdi-norms-relaxed-by-govt-for-single-brand-retail-what-now-for-apple-2288369.html

https://www.news18.com/news/tech/fdi-norms-relaxed-by-govt-for-single-brand-retail-what-now-for-apple-2288369.html

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1583294