एफटीआईआई के नए अध्यक्ष

Brijendra Pal Singh new FTII chairman

प्रश्न-13 दिसंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने किसे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) प्रसून जोशी
(b) भूपेंद्र कैथोला
(c) गजेंद्र चौहान
(d) बृजेन्द्र पाल सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने प्रसिद्धनिर्माता/निर्देशक बृजेन्द्र पाल सिंह को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • उन्होंने प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी को निर्मितऔर निर्देशित किया है।
  • इस पद वह अनुपम खेर का स्थान लेंगे जिन्होंनेअक्टूबर, 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थानसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त निकाय है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1960 में ‘भारतीय फिल्म संस्थान’ के रूप में हुई थी।
  • जिसे वर्ष 1971में ‘भारतीय फिल्मऔर टेलीविजन संस्थान, के रूप में पुनः नामकरण किया गया।
  • वर्तमान में भूपेंद्र कैथोला FTII के निदेशक हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

http://www.ftiindia.com/brief_history.html

https://indianexpress.com/article/india/cid-director-producer-bp-singh-appointed-ftii-chairman-5492637/

https://www.business-standard.com/article/news-ians/b-p-singh-appointed-ftii-chairman-118121301182_1.html

https://www.timesnownews.com/entertainment/news/people/article/after-anupam-khers-resignation-brijendra-pal-singh-cid-director-producer-appointed-as-new-ftii-chairman/330932