एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से श्रीलंका बाहर

प्रश्न-18 अक्टूबर, 2019 को किस स्थान पर एफएटीएफ की 5 दिवसीय बैठक संपन्न हुई, जहां श्रीलंका को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया?
(a) लंदन
(b) वाशिंगटन
(c) बर्लिन
(d) पेरिस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14-18 अक्टूबर, 2019 को पेरिस में संपन्न हुई एफएटीएफ की पांच दिवसीय बैठक में श्रीलंका को ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया।
  • इसके पश्चात श्रीलंका अब वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की वैश्विक धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण अनुपालन प्रक्रिया के तहत निगरानी में नहीं होगा।
  • एफएटीएफ ने यह कदम श्रीलंका के वैश्विक धन शोधन और आतंकवाद वित्तपोषण पर रणनीतिक कमियों को दूर करने में प्रगति की समीक्षा के बाद उठाया।
  • उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2016 में एफएटीएफ ने श्रीलंका को आतंकी वित्तपोषण को लेकर उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) की निगरानी में डाल दिया था।
  • अक्टूबर, 2017 में एफएटीएफ ने श्रीलंका को ग्रे लिस्ट में डाला था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/sri-lanka-removed-fatfs-grey-list