एप्टीट्यूड टेस्ट-तमन्ना

CBSE, NCERT bring 'Tamanna' aptitude test for students of Classes 9, 10
प्रश्न-सीबीएसई और एनसीईआरटी एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट तमन्ना (Tamanna-Try And Measure Aptitude And Natural Abilites) की शुरुआत करेंगे। इस टेस्ट में किस कक्षा के छात्रों को शामिल किया जाएगा?
(a) कक्षा 7 एवं 8
(b) कक्षा 8 एवं 9
(c) कक्षा 9 एवं 10
(d) कक्षा 11 एवं 12
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीनस्थ सीबीएसई और एनसीईआरटी एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट तमन्ना (TAMANNA) Try And Measure Aptitude And Natural Abilities) की शुरुआत करेंगे।
  • इसके माध्यम से छात्रों को सही कॅरियर का विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।
  • इस ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट में कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों को शामिल किया जाएगा।
  • इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को 11 वीं कक्षा में प्रवेश लेते समय विषय चुनने में आसानी होगी।
  • ‘तमन्ना’ को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सीबीएसई, एनसीईआरटी, नई दिल्ली के तत्वावधान में सीनियर स्कूल के छात्रों का एप्टीट्यूड टेस्ट और कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रों की योग्यता का आकलन करने के लिए विकसित किया गया है।
  • संक्षेप में सीबीएसई (अपनी योग्यता को जानों) केवाईए परीक्षा के माध्यम से छात्रों की कमजोरियों और शिक्षाविदों की ताकत का आकलन करेगी।
  • केवाईए के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 जनवरी, 2020 से शुरू होगी।
  • ज्ञातव्य है कि सीबीएसई ने शुरू में देश भर में 9वीं एवं 10वीं कक्षा के 17000 छात्रों के बीच इस टेस्ट का आयोजन पायलट आधार पर किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/cbse-ncert-bring-tamanna-aptitude-test-for-students-of-classes-9-10-1614155-2019-10-30

https://www.business-standard.com/article/education/cbse-ncert-to-launch-tamanna-aptitude-test-for-class-9-10-students-soon-119102300223_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/cbse-ncert-to-help-classes-ix-x-students-shortlist-career-options/articleshow/71800807.cms