‘एनाजोरी’ नामक पहल की शुरुआत

प्रश्न-मार्च, 2019 में किस राज्य में दिव्यांग मतदाताओं के लिए एनाजोरी (Enajori) नामक विशेष पहल शुरू की गई है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) सिक्किम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2019 को असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने गुवाहाटी में एनाजोरी (Enajori) नामक पहल की शुरुआत की।
  • यह विशेष पहल दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुरू की गई है।
  • यह पहल ‘कोई भी मतदाता पीछे न छूट जाए’ (No Voter to be left behind) के उद्देश्य के साथ शुरू की गई है।
  • यह पहल असम के मुख्य चुनाव आयुक्त और समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है।
  • इस पहल के तहत समाज कल्याण विभाग ब्रेल प्रणाली के विषय में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।
  • दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल मतदाता पर्ची और ब्रेल बैलेट पेपर बनाने हेतु विशेष पहल की जाएगी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=361552