एनसीजीजी-मालदीव सिविल सर्विसेज कमीशन में समझौता

प्रश्न-जून 2019 में भारत के अग्रणी लोक सेवा प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) ने किस देश के 1000 लोक प्रशासकों को 5 वर्षों तक प्रशिक्षण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षर किया।
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) म्यांमार
(d) भूटान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2019 को भारत के अग्रणी लोक सेवा प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) और मालदीव सिविल सर्विसेज कमीशन के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माले यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते के तहत एनसीजीजी आगामी 5 वर्षों में मालदीव के एक हजार लोक प्रशासकों को प्रशिक्षित करेगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत एनसीजीजी मालदीव के सिविल सर्विसेज कमीशन की आवश्यकताओं के दृष्टिगत विशिष्ट रूप से निर्मित (कस्टमाइज) प्रशिक्षण तरीकों की रूपरेखा तैयार करने इसके कार्यान्वयन हेतु एक अग्रणी संस्थान के रूप में कार्य करेगा।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक प्रशासन, ई-गवर्नेंस एवं सेवा प्रदायगी, लोकनीति एवं शासन, सूचना प्रौद्योगिकी, तटीय क्षेत्रों में मत्सियिकी में सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों कृषि आधारित प्रचलनों, शहरी विकास एवं नियोजन, प्रशासन में नैतिकता एवं सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के क्रियान्वयन में चुनौतियां आदि विषय शामिल हैं।
  • विदेश मंत्रालय प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित सभी व्ययों का वहन करेगा।
  • इससे पूर्व अप्रैल, 2019 में मालदीव के 28 प्रशासकों को प्रशिक्षित किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190329