एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए औसत आधार दर निर्धारित

RBI sets base rate of 9.18% for NBFC-MFI borrowers for July qtr
प्रश्न-RBI ने 1 जुलाई, 2019 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए NBFC-MFI (एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्थानों) के लिए औसत आधार दर कितने प्रतिशत निर्धारित किया है?
(a) 9.18 प्रतिशत
(b) 10.05 प्रतिशत
(c) 12 प्रतिशत
(d) 13.40 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 जून, 2019 को RBI ने एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्थानों (MFI) के लिए औसत आधार दर 9.18 प्रतिशत निर्धारित कर दिया।
  • पृष्ठभूमि
  • ध्यातव्य है कि RBI ने फरवरी, 2014 में एक परिपत्र में NBFCC (गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों) तथा सूक्ष्म वित्त संस्थानों को हर तिमाही के अंतिम कार्य दिवस को कर्ज के लिए औसत आधार दर निर्धारित करने की घोषणा की थी।
  • RBI एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए औसत आधार दर का निर्धारण पांच सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों की औसत आधार दर पर करता है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47430

https://www.business-standard.com/article/news-cm/rbi-marginally-reduces-average-base-rate-to-be-charged-by-nbfc-mfis-to-9-18-for-q2fy2020-119062800738_1.html