एनटीपीसी स्टेशन में बड़ा हादसा

NTPC Boiler Blast Accident

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर एनटीपीसी स्टेशन में बॉयलर फटने पर हादसा हुआ था?
(a) सोनभद्र
(b) ऊंचाहार
(c) शक्तिनगर
(d) अंबेडकरनगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड की उत्तर प्रदेश राज्य के रायबरेली जिले की ऊंचाहार स्थित इकाई में बॉलयर फटने से लगभग 30 लोगों की मृत्यु हो गई।
  • इस घटना में लगभग 100 लोग घायल हुए हैं।
  • एनटीपीसी की 500 मेगावाट बिजली उत्पादन की अंडर ट्रायल इकाई में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ।
  • योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रु. की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई।
  • इस हादसे के कारणों की जांच हेतु तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता जोनल निदेशक आर.एस. राठी करेंगे।
  • यह एनटीपीसी का कोयला-आधारित ताप विद्युत प्लांट है। इस तरह के कुल 5 प्लांट उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/ntpc-boiler-blast-raebareli-death-toll-30-top-developments-unchahar-plant/1/1081258.html
http://zeenews.india.com/uttar-pradesh/raebareli-boiler-blast-toll-reaches-29-ntpc-forms-expert-committee-to-probe-explosion-2053913.html
https://www.bhaskar.com/news/UP-LUCK-boiler-blast-in-ntpc-plant-raebareli-uttar-pradesh-5734805-NOR.html
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=758