एनएसआईसी-एमएसएमई मंत्रालय में समझौता

प्रश्न-वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएस आईसी) को संचालन से राजस्व प्राप्ति में कितनी वृद्धि होने की संभावना है?
(a) 18 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 22 प्रतिशत
(d) 23 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2019 को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के बीच वर्ष 2019-20 के लिए समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए अपनी विपणन, वित्तीय, टेक्नोलॉजी तथा अन्य समर्थनकारी सेवा योजनाओं में वृद्धि करेगा।
  • वर्ष 2019-20 में इस निगम को संचालन से राजस्व प्राप्ति में 22 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है।
  • यह राजस्व वर्ष 2018-19 में प्राप्त राजस्व 2540 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2019-20 में 3100 करोड़ रुपये हो जाएगा।
  • वर्ष 2019-20 में एनएसआईसी के लाभ में 32 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की संभावना है।
  • निगम की योजना निगम प्रशिक्षुओं की संख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित कर उद्यमिता तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य कुशलता बढ़ाने की है।
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति हब योजना एनएसआईसी द्वारा लागू की जा रही है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190123
https://www.business-standard.com/article/news-ani/nsic-signs-mou-2019-20-with-ministry-of-msme-119052900459_1.html