एनआईआईएफ और टेमासेक के मध्य समझौता

प्रश्न-सिंगापुर में स्थित टेमासेक होल्डिंग द्वारा ‘राष्ट्रीय’ अवसंरचना निवेश कोष’ (NIIF) में कितनी धनराशि का निवेश किया जाएगा?
(a) 400 मिलियन डॉलर
(b) 500 मिलियन डॉलर
(c) 300 मिलियन डॉलर
(d) 600 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में भारत के राष्ट्रीय अवसंरचना निवेश कोष (NIIF) और सिंगापुर स्थित वैश्विक निवेश कंपनी टेमासेक (Temasek) के मध्य 400 मिलियन डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • समझौते के भाग के रूप में टेमासेक भारत सरकार, आबू धाबी निवेश प्राधिकरण (ADIA), एचडीएफसी समूह, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के साथ एनआईआईएफ के मास्टर फंड में एक निवेशक के रूप में और राष्ट्रीय निवेशक एवं अवसंरचना लिमिटेड में अंशधारक के रूप में जुड़ेगा।
  • इस निवेश के साथ एनआईआईएफ मास्टर फंड भारत में सबसे बड़े अवसंरचना कोषों में से एक हो गया है।
  • एनआईआईएफ के मास्टर फंड द्वारा भारत में मूल अवसंरचना क्षेत्रों में निवेश किया जाता है जिसमें परिवहन, ऊर्जा और शहरी अवसंरचना प्रमुख हैं।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय अवसंरचना निवेशकोष (NIIF) की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/business/Industry/temasek-to-invest-400-million-in-niif/article24881027.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/niif-inks-400-mn-agreement-with-singapores-temasek/articleshow/65710868.cms