एथलीटों के लिए नए कूलिंग वेस्ट्स

Japanese researchers develop new type of cooling vest for sports
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश के शोधकर्ताओं द्वारा अत्यधिक गर्मी से बचाव हेतु एथलीटों के लिए नए प्रकार के शीतलन बनियान (Cooline Vest) विकसित किए गए हैं?
(a) यू.एस.ए.
(b) यू.के.
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में जापान के शोधकर्ताओं द्वारा एथलीटों के लिए एक विशेष प्रकार के शीतलन बनियानों (Cooling Vests) का विकास किया गया है।
  • ये विशेष बनियान जापान के हिरोशिमा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए हैं।
  • इन बनियानों का उद्देश्य अत्यधिक गर्मी के मौसम में खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले एथलीटों के शरीर की ऊपरी त्वचा (Upper Skin) को ठंडा रखना है।
  • इसकी सहायता से खिलाड़ी की गर्दन तथा बाह्य त्वचा के तापमान में कमी लाकर हृदय गति को धीमा किया जा सकता है जो खिलाड़ी की क्षमता में गिरावट आने से बचाती है।
  • शोधकर्ताओं का कहना है कि मनुष्य के शरीर का सामान्य ताप 37oC के लगभग होता है लेकिन जब यह 40oC पर हो जाता है तो डीहाइड्रेशन (Dehydration) दिमागी क्षमता एवं शारीरिक क्षमता में कमी उत्पन्न हो जाती है।
  • खिलाड़ियों को ऐसी स्थिति से उबारने के लिए शोधकर्ताओं ने जापानी स्पोर्ट्स कंपनी मिजुनो (Mizuno) के सहयोग से ये विशेष प्रकार की बनियानें (Vests) तैयार की हैं।
  • ये शीतलन बनियानें बर्फ के पैक्स (Ice Packs) से भरी होती हैं तथा गर्दन को ठंडा रखने के लिए कॉलर (Collar) से युक्त होती हैं।
  • ज्ञातव्य हो कि जापान में 2020 की गर्मियों में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है जहां के आर्द्र और गर्मी भरे मौसम में तापमान 37oC से ऊपर चला जाता है।
  • ऐसे में ये बनियानें आगामी ओलंपिक खेलों में एथलीटों के लिए बहुत मद्दगार साबित हो सकती हैं।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.newsonair.com/News?title=Japanese-researchers-develop-new-type-of-cooling-vest-for-sports-athletes&id=365118