एडीबी द्वारा महाराष्ट्र में ग्रामीण सड़क परियोजना का वित्तीयन

प्रश्न-एशियाई विकास बैंक द्वारा महाराष्ट्र में ग्रामीण सड़क परियोजना के वित्तीयन से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों में से कौन सा/कौन से तथ्य सही है/हैं।
(i) एडीबी द्वारा 300 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी प्रदान की गई।
(ii) इस परियोजना के तहत 25 जिलों में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा।
(iii) परियोजना की कुल लागत 296 मिलियन डॉलर है।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (iii)
(d) कोई कथन सत्य नहीं है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2019 को एशियाई विकास बैंक के द्वारा महाराष्ट्र में ग्रामीण सड़क परियोजना हेतु 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान किये जाने की घोषणा की गई।
  • परियोजना के तहत महाराष्ट्र के 34 जिलों में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा।
  • जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों को बाजारों और जरूरी सेवाओं से बेहतर ढंग से जोड़ा जा सकेगा।
  • 2016-17 में देश के GDP में महाराष्ट्र का लगभग 15% हिस्सा था, बावजूद इसके वहां आर्थिक विकास मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे शहरी केंद्रों के आस-पास ही केंद्रित है।
  • राज्य में 10 मिलियन लोग या राज्य की जनसंख्या का 17% अभी भी राष्ट्रीय गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं।
  • इस प्रकार, ग्रामीण सड़को के उद्धार, शहरी केंद्रों से जुड़ाव तथा सरकारी सेवाओं के साथ-साथ बाजार को भी ग्रामीणों की जद में ले आएगा।
  • इस परियोजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शहरी केंद्रों से जोड़कर समावेशी विकास का मार्ग उप्रशस्त किया जा सकेगा।
  • वित्तीयनः
  • परियोजना की कुल लागत 296 मिलियन डॉलर है, जिसमें से सरकार 96 मिलियन डॉलर प्रदान करेगी।
  • जबकि 200 मिलियन डॉलर की राशि ADB से ऋण के रूप में प्राप्त होगी।
  • परियोजना के सितंबर, 2024 तक पूरा होने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.adb.org/news/adb-provides-200-million-upgrade-rural-roads-maharashtra-state
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/adb-to-provide-usd-200-mn-for-rural-road-project-in-maharashtra/articleshow/70587866.cms