एडीबी द्वारा भारत को सहायता

ADB committed highest-ever USD 3 billion in sovereign loans to India in 2018
प्रश्न-एशियन विकास बैंक (ADB) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें और नीचे कूट में से सही उत्तर का चयन करें-
(i) एडीबी (CADB) का मुख्यालय मनीला में है।
(ii) इसने गुजरात में पवन ऊर्जा परियोजना के लिए 100 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की।
(iii) स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी।
कूटः

(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 अप्रैल, 2019 को मल्टीलेटरल लेंडिंग एजेंसी के द्वारा ADB के संप्रभु ऋणों पर एक रिपोर्ट जारी की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, ADB द्वारा भारत को वर्ष 2018 में 3 बिलियन डॉलर संप्रभु ऋण प्रदान किया गया था।
  • वर्ष 1986 से प्रारंभ संप्रभु ऋणों के संचालन से अब तक यह सबसे बड़ी सहायता है।
  • उल्लेखनीय है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की स्थापना 19 दिसंबर, 1966 को 31 सदस्यों द्वारा की गई थी, जिसका मुख्यालय फिलीपींस की राजधानी मनीला में है।

संबंधित लिंक भी देखें…’

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/adb-committed-highest-ever-usd-3-billion-in-sovereign-loans-to-india-in-2018/articleshow/68906671.cms

https://www.businesstoday.in/current/corporate/adb-committed-highest-ever-usd-3-bn-in-sovereign-loans-to-india-last-year/story/337826.html