एडीबी का भारत का विकास पूर्वानुमान

ADB lowers India growth outlook to 7% for 2017-18

प्रश्न-एशियाई विकास बैंक ने वर्ष 2017-18 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को पूर्व घोषित (अप्रैल पूर्वानुमान) वृद्धि दर से 0.4 प्रतिशत घटा दिया है। भारत की जीडीपी वृद्धि अनुमानित है-
(a)  7%
(b) 6%
(c)  8%
(d) 5%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को एडीबी ने अपने ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ 2017 का अपडेट जारी किया।
  • इसमें भारत के जीडीपी वृद्धि दर को पूर्व घोषित अनुमान 7.4 प्रतिशत से घटा कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • जीडीपी वृद्धि में कमी का कारण निजी उपभोग, विनिर्माण आउटपुट और कारोबारी निवेश में कमजोरी है।
  • इसके साथ ही वर्ष 2018-19 के लिए भी वृद्धि के पूर्वानुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • एडीबी के अनुसार नई जीएसटी व्यवस्था के प्रक्षेपण और कार्यान्वयन ने उपभोक्ता व्यय और व्यापारिक निवेश को घटा दिया है।
  • वर्तमान वित्त वर्ष के लिए बैंक द्वारा अनुमानित 7 प्रतिशत की वृद्धि पिछले वर्ष के 7.1 प्रतिशत से कम है।
  • भारत के वृद्धि पूर्वानुमानों के संदर्भ में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत होना अनुमानित है।
  • जो कि इस संदर्भावधि में पिछले तीन वर्ष की न्यूनतम वृद्धि दर है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/adb-lowers-india-growth-forecast-for-this-fiscal-next/articleshow/60838073.cms
https://www.adb.org/countries/india/economy
https://www.adb.org/publications/asian-development-outlook-2017-update