एडवांस लाइट टॉरपीडो

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना के आईएल-38 एयरक्राफ्ट के माध्यम से किस पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो का पहला उड़ान परीक्षण किया गया है?
(a) शायना
(b) ब्रह्मोस
(c) आरडी-73
(d) पिनाका
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च‚ 2021 को विशाखापत्तन स्थित नौसेना विज्ञान एवं तकनीकि प्रयोगशाला (Naral Science and Technological Laboratory) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए विमान आईएल-38 से पैराशूट प्रणाली के साथ स्वदेशी इंस्ट्रूमेंटेड एडवांस लाइट टॉरपीडो को तैनात करने की पहली उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
  • ध्यातव्य हो कि नौसेना ‘विज्ञान एवं तकनीकी प्रयोगशाला’ (NSTL) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) की एक इकाई है।
  • इस एडवांस लाइट टॉरपीडो को भारतीय नौसेना में ‘शायना’ के नाम से जाना जाता है।
  • यह एक स्वदेशी उन्नत हल्की पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो है।
  • इसकी मारक क्षमता को सटीक बनाने के लिए इसका परीक्षण फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट की सहायता से किया गया।
  • यह एक साथ कई लक्ष्यों को लक्षित करने में सक्षम है।
  • इस टॉरपीड का वजन लगभग 220 किलोग्राम है।
  • यह 450 मीटर गहराई में भी मार करने में सक्षम है।

लेखक-अभय कुमार पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.drdo.gov.in/torpedo-advanced-light-tal

https://defenceview.in/india-successfully-test-fired-next-generation-light-weight-torpedo-from-il-38sd/

https://dbpedia.org/page/Advanced_Light_Torpedo_Shyena