एटीपी कप, 2020

2020 ATP Cup

प्रश्न-12 जनवरी, 2020 को ऑस्ट्रेलिया में संपन्न प्रतिष्ठित पुरुष टेनिस प्रतियोगिता एटीपी कप, 2020 के फाइनल मुकाबले में सर्बिया ने किस देश को पराजित कर एटीपी कप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3-12 जनवरी, 2020 के मध्य पुरुष टेनिस प्रतियोगिता एटीपी कप, 2020 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन, पर्थ और सिडनी में किया गया।
  • संस्करण-पहला
  • इस प्रतियोगिता में 24 देशों की टीमों ने भाग लिया।
  • पर्थ और ब्रिसबेन में राउंड रोबिन मैच खेले गए और सिडनी में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।
  • 12 जनवरी, 2020 को सिडनी में हुए फाइनल मुकाबले में सर्बिया ने स्पेन को 2-1 से पराजित कर एटीपी कप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया।
  • इस कप के फाइनल में दो एकल मुकाबले और एक युगल मुकाबला हुआ।
  • एकल के पहले मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टी बतिस्ता अगुट ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को पराजित किया।
  • एकल के दूसरे मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने स्पेन के राफेल नडाल को पराजित किया।
  • युगल मुकाबले में स्पेन के नोवाक जोकोविक और विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी ने सर्बिया की फेलिसियानो लोपेज और पाब्लो कार्रेनो बुस्टा की जोड़ी को हराया।
  • उल्लेखनीय है कि मार्च, 2019 में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मिश्रित प्रारूप वाले हॉपमैन कप के स्थान पर नए पुरुष टूर्नामेंट एटीपी कप के आयोजन की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.atptour.com/en/news/atp-cup-2020-by-the-numbers
https://sportstar.thehindu.com/tennis/novak-djokovic-serbia-wins-atp-cup-2020-rafael-nadal-spain-bautista-agut-troicki-busta-lopez-lajovic/article30550616.ece