एटीएम इंटरचेंज शुल्क संरचना की समीक्षा हेतु समिति

प्रश्न-11 जून, 2019 को आरबीआई ने एटीएम इंटरचेंज शुल्क संरचना की समीक्षा हेतु किसकी अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया?
(a) दिलीप अब्से
(b) गिरि कुमार नायर
(c) संजीव पटेल
(d) वी.जी. कन्नन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 जून, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने एटीएम इंटरचेंज शुल्क संरचना की समीक्षा हेतु एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया।
  • भारतीय बैंक एसोसिएशन (IBA) के मुख्य कार्यकारी वी.जी. कण्णन इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • यह समिति एटीएम लेन-देन के लिए मौजूदा संरचनाओं और लागत शुल्क और इंटरचेंज शुल्क के पैटर्न की समीक्षा करेगी।
  • यह समिति अपनी पहली बैठक की तारीख से दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47270