एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स

प्रश्न-9 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां कंप्यूटरीकृत मोबाइल बस क्लासरूम ‘एचीपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स’ का उद्घाटन किया और उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) आगरा
(d) गोरखपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कंप्यूटरीकृत मोबाइल बस क्लासरूप ‘एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स’ (HP World on Wheels) का उद्घाटन किया और तत्पश्चात इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • कंप्यूटरीकृत मोबाइल क्लासरूम का उद्देश्य वाराणसी के क्षेत्रीय, ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा कार्यक्रम संचालित करना है।
  • इसके माध्यम से छात्रों को नवीनतम तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा और उन्हें पूर्णतः सुसज्जित डिजिटल उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
  • डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स कुछ नवीनतम तकनीकों यथा मोबाइल डिवाइस, 3 डी प्रिंटर, डिजिटल ब्लैकबोर्ड और कंप्यूटर वर्क स्टेशन से युक्त है।
  • यह कंप्यूटरीकृत मोबाइल बस क्लासरूम वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया पहल को पूर्ण करने की दिशा में एचपी कंपनी द्वारा गया गया एक कदम है।
  • इस मोबाइल लैब वाहन के माध्यम से छात्रों को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण, ई-प्रशिक्षण और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/general-news/up-yogi-adityanath-inaugurates-computerized-mobile-bus-classroom20190209135435/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/up-yogi-adityanath-inaugurates-computerized-mobile-bus-classroom-119020900320_1.html