एचएसबीसी के आर्थिक वृद्धि के अनुमान

GDP growth in India to accelerate over coming year HSBC

प्रश्न-हाल ही में हांग-कांग शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा जारी वृद्धि के अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि वर्ष 2019-20 में कितने प्रतिशत रहने की संभावना है?
(a) 7.6 प्रतिशत
(b) 7.8 प्रतिशत
(c) 8.0 प्रतिशत
(d) 7.5 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • हांग-कांग शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी) ने जनवरी, 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि संभावनाएं जारी की।
  • इसके अनुसार भारत के जीडीपी की वृद्धि दर 2018-19 में वर्तमान फिस्कल (Fiscal) के 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 7.0 प्रतिशत होने की संभावना है।
  • जबकि वर्ष 2019-20 में इसके 7.6 प्रतिशत हो जाने की संभावना है।
  • हालिया संभावनाओं में एचएसबीसी द्वारा भारत के विकास को दो अल्पावधि भागों में वर्णित किया गया है।
  • पहले भाग में वित्त वर्ष 2018 और 2019 के अल्पावधि के दौरान स्लोडाउन और क्रमिक सुधार शामिल है।
  • ये सुधार वैसे ही हुए हैं जैसे की प्रमुख क्षेत्रों में हुए थे (जीएसटी) के कार्यान्वयन से संबंधित व्यवधानों के बाद के क्रमिक सुधार।
  • दूसरा भाग मध्यावधि (वित्त वर्ष 2020 और उसके बाद) में उज्ज्वल विकास संभावनाओं का है।
  • इसी भाग में हालिया ढांचागत सुधारों के लाभ दृष्टव्य हैं।
  • एचएसबीसी के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत अनुमानित है।
  • एचएसबीसी के अनुसार, क्षविक कारकों (Transient Factors) का असर घटते ही मुद्रास्फीति आरबीआई लक्षित 4 प्रतिशत के आस-पास बनी रहेगी।
  • एचएसबीसी ने वित्त वर्ष 2018 के दौरान मुद्रास्फीति औसतन 3.4 प्रतिशत रहना अनुमानित किया है।
  • जबकि मार्च में वित्त वर्ष की समाप्ति पर इसके 4.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।

संबंधित लिंक
http://www.moneycontrol.com/news/business/economy/gdp-growth-in-india-to-accelerate-over-coming-year-hsbc-2473413.html
http://www.btvi.in/article/read/economy/48426/gdp-growth-in-india-to-accelerate-over-coming-year–hsbc
https://www.deccanchronicle.com/business/economy/020118/gdp-growth-in-india-to-accelerate-over-coming-year-hsbc.html
https://www.businesstoday.in/pti-feed/gdp-growth-in-india-to-accelerate-over-coming-year-hsbc/story/267144.html