एचआरडी मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए नवाचार कक्ष (सेल) शुरू किया

प्रश्न-मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) द्वारा देश में उच्चशिक्षा संस्थानों में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नवाचार कक्ष कब स्थापित किया गया?
(a) 20 नवंबर, 2018
(b) 21 नवंबर, 2018
(c) 21 अक्टूबर, 2018
(d) 21 नवंबर, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 नवंबर, 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) में देश में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में नवाचार को बढ़ावा देने के बारे में, नए विचारों को समझने के उद्देश्य से एक नवाचार कक्ष स्थापित किया गया।
  • यह नवाचार को संस्थागत बनाने और देश में एक वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने में महत्वपूर्ण कदम होगा।
  • संस्थान की नवाचार परिषदों (आईआईसी) के नेटवर्क के गठन का उद्देश्य युवा छात्रों को नए विचारों और प्रक्रियाओं के बारे में बताकर उन्हें प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है।
  • 1,000 से अधिक एचईआई पहले से ही अपने परिसरों में आईआईसी बना चुके हैं और एमएचआरडी के नवाचार सेल द्वारा प्रबंधित आईआईसी नेटवर्क के लिए नामांकित है ताकि बहुसंख्यक तरीकों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।
  • भारतीय विश्वविद्यालय आईआईसी कार्यक्रम के माध्यम से शोध केंद्र स्थापित कर रहे हैं। इस पहल के माध्यम से अगले दो से तीन वर्षों में वैश्विक नवाचार बैंकिंग में अच्छी रैंकिंग की उम्मीद की जा रही है।

लेखक-राजेश कुमार सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.ndtv.com/education/hrd-ministry-launches-innovation-cell-for-higher-education-institutions-1951190
https://www.facilities.aicte-india.org/IC/index.html