‘एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों (PLHIV) के लिए ‘वायरल लोड टेस्ट’ का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में किसने ‘एचआईवी/एड्स’ से पीड़ित लोगों (PLHIV) के लिए वायरल लोड टेस्ट का शुभारंभ किया?
(a) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(b) वैंकेया नायडू
(c) जे.पी. नड्डा
(d) अनुप्रिया पटेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों (PLHIV) के लिए वायरल लोड टेस्ट’ का शुभारंभ किया।
  • इस पहल से देश में इलाज करा रहे 12 लाख PLHIV का निःशुल्क वायरल लोड टेस्ट वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य कराया जा सकेगा।
  • ‘सभी का इलाज’ (Treat All) के बाद वायरल लोड टेस्ट एचआईवी से पीड़ित लोगों के इलाज एवं निगरानी की दिशा में एक बड़ा कदम है।
  • इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 में भारत ने एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) उपचार प्रोटोकॉल को संशोधित किया था।
  • ताकि एआरटी वाले समस्त पीएलएचआईवी के लिए ‘ट्रीट ऑल’ का शुभारंभ हो सके।
  • वर्तमान में लगभग 12 लाख पीएलएचआईवी 530 से भी अधिक एआरटी केंद्रों में मुफ्त उपचार का लाभ उठा रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176810