एग्नेस वार्दा

प्रश्न-हाल ही में एक प्रसिद्ध विदेशी फिल्म निर्देशक एग्नेस वार्दा का निधन हो गया। वह किस देश से थीं?
(a) ब्रिटेन
(b) ब्राजील
(c) फ्रांस
(d) यू.एस.ए.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2019 को फ्रेंच फिल्म निर्देशक एग्नेस वार्दा का पेरिस में निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं।
  • वार्दा को प्रंफ्रेच-न्यू वेब सिनेमा का जनक माना जाता है।
  • वर्ष 1960 में फ्रांस में न्यू वेब सिनेमा फिल्म निर्माण की एक नई विधा के रुप में उभरा और वार्दा इसकी प्रतिनिधि थीं।
  • इन्होनें कुछ प्रसिद्ध फिल्मों जैसे ‘क्लियो 5 से 7 तक’ (Cleo, From 5 to 7), हैप्पीनेस (Happyness) तथा ‘द क्रिएचरस’ (The creatures) आदि।
  • वर्ष 2018 में वार्दा वरिष्ठतम ऑस्कर हेतु नामांकित फिल्मकार बनीं जब उनकी नॉनफिक्शन फिल्म फेसेस प्लेसेस (Faces places) सर्वोत्तम वृत्तचित्र फिल्म (Best Documentary Film) के रूप में चयनित की गई।
  • उन्होनें दो कॉन (Cannes) फिल्म महोत्सवों में निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में भी भाग लिया था।
  • इस समारोह द्वारा वर्ष 2015 में उन्हें सम्पूर्ण फिल्मी जीवन काल के कार्य हेतु पाम डी (Palme d’ or) या गोल्डन पाम (Golden palm) पुरस्कार दिया गया था।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/film/2019/mar/29/agnes-varda-oscar-nominated-french-new-wave-director-dies-aged-90
https://www.theepochtimes.com/french-director-agnes-varda-of-vagabond-dies-aged-90_2858465.html