एक साथ पदार्थ के दो रूप

Elements can be solid and liquid at the same time

प्रश्न-हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने एक ही समय में पदार्थ के दो रूप होने की पुष्टि है?
(a) एडिनर्ग विश्वविद्यालय
(b) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
(c) मैक्सिको विश्वविद्यालय
(d) टेक्टास विश्वविद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2019 को एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञानी एंड्रियास हरमन ने एक ही समय में पदार्थ के दो रूप होने की पुष्टिकी की है।
  • उन्होंने बताया कि पोटैशियम धातु एक साथ ठोस एवं तरल रूप में हो सकता है।
  • ऐसा पहली बार हुआ है क्योंकि अभी तक पदार्थ के तीन गुणो-ठोस, द्रव एवं गैस की अलग-अलग अवस्था के बारे में जानकारी उपलब्ध थी।
  • ध्यातव्य है कि कंडक्टर धातु सोडियम उच्च दबाव में एक इन्सुलेटर बन जाता है तथा उच्च दबाव तथा कम ताप पर लिथियम सुपरकंडक्टर बन जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.eurekalert.org/pub_releases/2019-04/uoe-ecb040519.php
https://www.nationalgeographic.com/science/2019/04/new-phase-matter-confirmed-solid-and-liquid-same-time-potassium-physics/
https://www.ph.ed.ac.uk/people/andreas-hermann