एक राष्ट्र एक टैग-फास्टैग पर सम्मेलन

Several States Sign MoUs to Join FASTag
प्रश्न- अक्टूबर, 2019 में केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्र एक टैग-फास्टैग पर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन के संदर्भ में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह सम्मेलन 13 अक्टूबर, 2019 को आयोजित हुआ।
(b) इस सम्मेलन में भारतीय राजमार्ग प्रबंधन निगम लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने फास्टैग को जोड़ने हेतु अनेक राज्यों/प्राधिकारों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(c) 1 दिसंबर, 2019 से पथकर संग्रह राष्ट्रीय राजमार्गों पर केवल फास्टैग के माध्यम से ही किया जा सकेगा।
(d) सम्मेलन के दौरान एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट का भी शुभारंभ किया गया।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित ‘एक राष्ट्र एक टैग-फास्टैग’ पर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य-देश भर में एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया की शुरुआत करना था।
  • इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने सड़क निर्माण के अनुमान से संबंधित मानकीकृत आंकड़ों की पुस्तिका भी जारी की।
  • सम्मेलन में भारतीय राजमार्ग प्रबंधन निगम लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने फास्टैग को जोड़ने हेतु अनेक राज्येां/प्राधिकारों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • फॉस्टैग के साथ ई-वे बिल प्रणाली को जोड़ने हेतु भारतीय राजमार्ग प्रबंधन निगम लिमिटेड (आईएचएमसीएल) और जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के बीच एक अन्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • 1 दिसंबर, 2019 से राष्ट्रीय राजमार्गों पर पथ कर संग्रह केवल फॉस्टैग के माध्यम से ही किया जा सकेगा।
  • सम्मेलन के दौरान एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट का शुभारंभ किया गया।
  • इस वॉलेट के माध्यम से ग्राहकों को अपने फास्टैग को अपने बैंक खाते के साथ नहीं जोड़ने का विकल्प प्रदान किया गया है।
  • इस एप की अन्य विशेषताओं में बैंक विशिष्ट फास्टैग का यूपीआई रिचार्ज शामिल है, जिसके माध्यम से 80 प्रतिशत से अधिक फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है।
  • आईएचएमसीएल और एनएचएआई द्वारा फास्टैग ग्राहकों को सिंगल वन-स्टॉप समाधान प्रदान करने हेतु माय फास्टैग मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।
  • यह ऐप बैंक न्यूट्रल फास्टैग को ग्राहक की पसंद के बैंक खाते से जोड़ने में सहायक है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान समय में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) केंद्रीय समाशोधन गृह के रूप में कार्यरत है और 23 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा फास्टैग जारी किया जा रहा है।
  • फास्टैग के उपयोग के संदर्भ में उपयोगकर्त्ताओं को प्रोत्साहित करने हेतु वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 2.5 प्रतिशत कैशबैक प्रदान किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1588086

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193790

https://timesofindia.indiatimes.com/india/8-states-sign-mou-with-nhai-for-fastags/articleshow/71587035.cms