एक मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर

Angelo Perera hits two double centuries in one match

प्रश्न-फरवरी, 2019 में प्रथम श्रेणी मैच में एक मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर कौन हैं?
(a) तिबारा परेरा
(b) एंजेलो परेरा
(c) विनायक माने
(d) क्रिस मैथ्यूज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2019 से 3 फरवरी, 2019 के मध्य कोलंबो में खेले गए ‘सुपर 8 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टायर ए’ (प्रथम श्रेणी मैच) के एक मैच में श्रीलंका के एंजेलो परेरा ने मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक लगाया।
  • इसके साथ ही प्रथम श्रेणी मैच में एंजेलो परेरा दो दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
  • परेरा ने पहली पारी में 201 और दूसरी पारी में 231 रन बनाए।
  • यह उपलब्धि उन्होंने नॉन्डेक्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए सिंहलीज स्पोर्टस क्लब के विरुद्ध हासिल की।
  • इससे पूर्व वर्ष 1938 में प्रथम श्रेणी मैच में यह उपलब्धि इंग्लैंड के आर्थर फैग ने केंट की तरफ से खेलते हुए एसेक्स के विरुद्ध हासिल की थी।
  • एक ही मैंच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः 244 और 202 रन (नाबाद) बनाए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/angelo-perera-hits-two-double-centuries-in-one-match/articleshow/67846189.cms

https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/angelo-perera-record-two-double-century-in-one-first-class-match/articleshow/67844378.cms

https://sports.ndtv.com/cricket/angelo-perera-scores-two-double-hundreds-in-same-match-becomes-only-2nd-player-ever-to-do-this-1988084

https://www.livehindustan.com/cricket/story-in-a-first-class-match-in-colombo-sri-lanka-angelo-perera-slams-double-century-in-both-innings-and-recreates-history-2392902.html