एक नई एंटीबायोटिक फेजोलिसिन की खोज

New antibiotic discovered in Mexico_s tropical forest

प्रश्न-हाल ही में किस देश में, वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने वहां के जंगलों में एक नए एंटीबायोटिक फेजोलिसिन की खोज की है?
(a) म्यांमार
(b) मैक्सिको
(c) मेडागास्कर
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने मैक्सिको के जंगलों में एक नए एंटीबायोटिक की खोज की है।
  • इस नए एंटीबायोटिक को फेजोलिसिन नाम दिया गया है।
  • यह मैक्सिको के उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाई जाने वाली मिट्टी में उपस्थित जीवाणु द्वारा निर्मित होती है।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार यह नई प्रतिजैविक (Antibiotic) मनुष्यों एवं पौधों दोनों में ही बैक्टीरिया के संक्रमण से निपटने हेतु कारगर तरीके विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
  • यह अध्ययन ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ (Nature Communication) पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
  • यह देखा गया है कि मिट्टी के बैक्टीरिया पादप प्रोबायोटिक (Plant Probiotic) के रूप में कार्य कर सकते हैं, जिनसे पौधों को सूक्ष्म जीवों (Microbes) के संक्रमण से बचाव में सहायता मिलती हैं।
  • अमेरिका की रूटजर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं सहित अन्य वैज्ञानिकों का मत है कि इस नई एंटीबायोटिक फेजोलिसिन ने हानिकारक जीवाणुओं को बीन पौधों (Bean plants) की जड़ों में प्रवेश करने से रोका है।
  • शोधकर्ताओं का यह विश्वास है कि इस एंटीबायोटिक का निर्माण करने वाले बैक्टीरिया का प्रयोग पादप प्रोबायोटिक के रूप में किया जा सकता है, क्योंकि फेजोलिसिन (Phazolicin) कृषि के लिए महत्वपूर्ण अन्य पौधों की जड़ों में हानिकारक बैक्टीरिया के विकास को रोक सकती है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.enn.com/articles/60128-scientists-discover-new-antibiotic-in-tropical-forest
https://www.thehindubusinessline.com/news/variety/researchers-discover-new-antibiotic-in-mexican-forest/article29618223.ece#
https://www.msn.com/en-za/weather/other/new-antibiotic-discovered-in-mexicos-tropical-forest/vp-AAIuEIn