एक्सोप्लैनेट K2-18b के वायुमंडल में पानी की उपस्थिति का पता चला

exoplanet k2 18b WATER FOUND
प्रश्न-हाल ही में खगोलविदों ने एक्सोप्लैनेट Kb2-18b के वायुमंडल में पानी की उपस्थिति सिद्ध की है। यह ग्रह निम्नलिखित में से किस नक्षत्र मंडल में स्थित है?
(a) सिंह
(b) तुला
(c) धनु
(d) मेष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • खगोलविदों ने एक बाह्य अंतरिक्षीय ग्रह (Exoplanet) K2-18b के वायुमंडल में जल की उपस्थिति की खोज की है।
  • सितंबर, 2019 में प्रकाशित एक विज्ञान शोध पत्र नेचर एस्ट्रोनॉमी में इस खोज को प्रकाशित किया गया है।
  • इस ग्रह के वातावरण का अध्ययन (University College London (UCL) के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है।
  • ग्रह K2-18b  सिंह तारामंडल (Constellation Leo) में स्थित एक लाल बौने तारे (Red Dwarf Star) की परिक्रमा कर रहा है।
  • इस ग्रह को पहली बार वर्ष 2015 में अमेरिका कैपलर मिशन द्वारा खोजा गया था।
  • पृथ्वी से 110 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित K2-18b अपने तारे की परिक्रमा 33 दिनों में पूरी कर लेता है तथा यह तारे के हेबीटेबल जोन (वह दूरी जहां पानी तरल रूप में रह सकता है) में स्थित है।
  • यह ग्रह एक सुपर-अर्थ (Super-Earth) है, क्योंकि यह पृथ्वी से 2.2 गुना बड़ा है।
  • ज्ञातव्य हो कि सुपर-अर्थ उन बाह्य अंतरिक्षीय ग्रहों को कहते हैं, जो आकार में पृथ्वी से बहुत बड़े तथा पृथ्वी की तरह ठोस ग्रह होते हैं।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasa.gov/feature/goddard/2019/nasa-s-hubble-finds-water-vapor-on-habitable-zone-exoplanet-for-1st-time