एक्सिस बैंक द्वारा इलेक्ट्रानिक हस्ताक्षर सुविधा

Axis Bank to offer electronic signature facility to its customers

प्रश्न-अभी हाल में ही किस बैंक ने ई-मुद्रा के साथ इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सुविधा के लिए समझौता किया है?
(a) एसबीआई बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) देना बैंक
(d) यूको बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2015 को एक्सिस बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैंक ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रानिक हस्ताक्षर की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘ई-मुद्रा’ नामक डिजिटल सुरक्षा कंपनी के साथ साझीदारी की है।
  • इस साझीदारी के पश्चात एक्सिस बैंक डिजिटल हस्ताक्षर की सुविधा ग्राहकों को प्रदान करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।
  • इस सुविधा का लाभ बैंक के वे ग्राहक उठा सकते हैं जिनके पास आधार नंबर है।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत ‘ई-मुद्रा’ ने डिजिटल हस्ताक्षर सेवा ‘ई-साइन’ को जुलाई, 2015 में प्रारंभ किया था जिसे सरकार द्वारा वैधानिक मान्यता प्राप्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.axisbank.com/download/Axis-Bank-to-offer-electronic-signature-facility-to-its-customers.pdf