एक्सिस बैंक के नए एमडी एवं सीईओ

Amitabh Chaudhry new CEO & MD of Axis Bank

प्रश्न-1 जनवरी, 2019 को किसने एक्सिस बैंक के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) शिखा शर्मा
(b) पी.के. गुप्ता
(c) अमिताभ चौधरी
(d) दीपक पारिख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2019 को अमिताभ चौधरी ने एक्सिस बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्ष होगा।
  • इस पद पर इन्होंने शिखा शर्मा का स्थान लिया।
  • अभिताभ चौधरी, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी एवं सीईओ के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • एक्सिस बैंक भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.axisbank.com/about-us/board-of-director#AmitabhChaudhry

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/axis-bank-md-ceo-shikha-sharma-retires/articleshow/67327645.cms

https://www.businesstoday.in/sectors/banks/how-much-axis-bank-new-ceo-amitabh-chaudhry-getting-paid/story/302041.html