एकल विषाणु का गठन

Researchers see individual virus formation for the first time
प्रश्न-विषाणु एक सूक्ष्म संक्रामक एजेंट है, जो प्रतिकृति (Replicate) कर सकता है, केवल-
(a) पानी में
(b) वायु में
(c) नाइट्रोजन में
(d) एक जीव कोशिका के अंदर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में प्रकाशित एक अनुसंधान में शोधकर्ताओं ने पहली बार एक विषाणु की व्यक्तिगत गठन प्रक्रिया को देखने में सफलता हासिल की।
  • इस प्रकार के अवलोकन द्वारा शोधकर्ताओं को उस प्रणाली के विस्तृत विवरण की जानकारी मिली, जिसके तहत कण स्वतः एकत्रित होकर एक परजीवी का रूप धारण कर लेते हैं।
  • ज्ञातव्य हो कि विषाणु वे संक्रामक परजीवी एजेंट हैं, जो केवल जीव कोशिका में ही अपनी प्रतिकृति निर्मित कर सकते हैं।
  • यह एक आधुनिक खोज है, जो कि मानव जाति को विषाणु जनित रोगों के निदान की नई पद्धति विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।
  • यह अध्ययन शोध पत्रिका (Journal) पनास (PNAS) में प्रकाशित हुआ है।
  • इस अध्ययन के तहत शोधकर्ताओं ने एकल लड़ी युक्त आर.एन.ए. (Single Stranded RNA) वाले विषाणुओं का अवलोकन किया।
  • इस रहस्य को जानने के लिए शोधकर्ताओं ने इंटरफेरोमीट्रिक स्कैटरिंग माइक्रोस्कोपी तकनीक का प्रयोग किया।
  • इस तकनीक में किसी विषाणु की संरचना बनने की प्रक्रिया सीधे नहीं दिखाई देती बल्कि डाले गए प्रकाश के प्रोटीन अणुओं पर आपतित होने के बाद हुए व्यतिकरण से उत्पन्न बिंदु दिखाई देते हैं।
  • जैसे-जैसे विषाणु निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ती है, तो प्रकाश के व्यक्तिकरण बिंदुओं की आकृति समय के साथ-साथ बदलती जाती और अंतिम रूप से पूर्ण विषाणु बन जाने के बाद एक पूर्णतया नई आकृति में व्यतिकरण बिंदु दिखाई पड़ता है।
  • शोधकर्ता इस प्रकार बदलते व्यतिकरण बिंदुओं के आधार पर यह ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं कि विषाणु में प्रोटीनकण किस प्रकार आर.एन.ए. (RNA) के इर्द-गिर्द कैपसिड (Capsid) का निर्माण करते हैं।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/home/science/researchers-see-individual-virus-formation-for-the-first-time/articleshow/71452040.cms