एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज

Jhulan Goswami is highest wicket-taker in women’s ODIs

प्रश्न-हाल ही में कौन भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं?
(a) मिताली राज
(b) शिखा पांडे
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) झूलन गोस्वामी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2017 को ‘नादिया एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (181) लेने वाली गेंदबाज बनीं।
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपेट्रिक (180 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • झूलन गोस्वामी ने 153 वें मैच में दक्षिण अफ्रीका की रेसीबे नटोजाखे को आउट करके अपना 181 वां विकेट हासिल की।
  • वह पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की रहने वाली है।
  • उन्होंने वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट और 60 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट लिए हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/BCCIWomen/status/861910262202327041/photo/1
https://www.sportskeeda.com/cricket/jhulan-goswami-highest-ever-wicket-taker-womens-odi-cricket
http://www.thehindu.com/sport/cricket/jhulan-goswami-is-the-highest-wicket-taker-in-womens-one-day-internationals/article18414380.ece