एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और ओएमई में इक्विटी हिस्सेदारी

प्रश्न-30 अक्टूबर, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई)ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की किस धारा के तहत हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) और किया मोटर कॉरपोरेशन, (केएमसी) द्वारा एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (ओईएम) में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदे जाने हेतु मंजूरी प्रदान की?
(a) धारा 20 (2)
(b) धारा 31 (1)
(c) धारा 32 (3)
(d) धारा 34 (2)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) और किया मोटर्स कॉरपोरेशन (केएमसी) द्वारा एनएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (ओईएम) में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदे जाने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी सीसीआई ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत प्रदान की है।
  • भारत में एचएमसी मुख्यतः अपनी सहायक कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के माध्यम से संचालन करती है।
  • प्रस्तावित शेयर खरीद सीसीआई (विलय से संबंधित लेन-देन के संबंध में प्रक्रिया) नियम, 2011 के नियमन 19 (2) के तहत एचएमसी और केएमसी द्वारा प्रस्तावित संशोधनों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://blog.scconline.com/post/2019/10/31/cci-approves-acquisition-of-shareholding-in-ani-technologies-p-ltd-ola-electric-mobility-p-ltd-by-hyundai-motor-co-kia-motors-corpn-under-s-311-of-competition-act-2002/
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1589640