एआरएआई के साथ समझौता

प्रश्न-30 अप्रैल, 2019 को किसने ई-गतिशीलता (e-mobility) से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर सहयोग हेतु ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) गेल (इंडिया) लिमिटेड
(b) अवनी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस
(c) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(d) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 अप्रैल, 2019 भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ई-गतिशीलता (e-mobility) से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर सहयोग हेतु ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय से संबद्ध एक स्वायत्त संस्थान है।
  • भेल एक सशक्त प्रौद्योगिकी विकासकर्ता और कार्यान्वयन कर्ता है।
  • एआरएआई के पास उन्नत सुविधाएं, डिजाइन, परीक्षण में विशेषज्ञता और गतिशीलता (Mobility) उत्पादों के प्रमाणन की क्षमता है।
  • इससे दोनों इलेक्ट्रिक और ट्राली बस, ईवी चार्जर्स, बैटरी और चार्जर परीक्षण आदि के लिए समाधान को लागू करने में तालमेल स्थापित कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/bhel-signs-mou-with-arai-for-e-mobility-projects-119043000666_1.html

http://www.bhel.com/dynamic_files//press_files/pdf/BHEL%20signs%20MoU%20with%20ARAI%20for%20e-mobility%20projects.pdf