एआईएम और एडोब में समझौता

प्रश्न-27 फरवरी, 2019 को नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) और एडोब के मध्य हुए समझौते के तहत एडोब कितने स्कूलों को अटल टिकरिंग लैब के अंतर्गत गोंद लेगा?
(a) 85
(b) 90
(c) 100
(d) 105
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने एडोब के साथ समझौता किया।
  • इस समझौते के तहत दोनों पक्ष अटल टिकरिंग लैबों (एटीएल) में संयुक्त रूप से रचनात्मक कौशल विकसित करने के साथ ही डिजिटल साक्षरता का प्रसार करेंगे।
  • एडोब 100 स्कूलों को अटल टिकरिंग लैब (एटीएल) के अंतर्गत गोद लेगा।
  • एडोब द्वारा अटल टिकरिंग लैब में डिजिटल दिशा कार्यक्रम लागू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत एटीएल को एडोब स्मार्ट प्रीमियम का मुफ्त में लाइसेंस पेश करेगी ।
  • एडोब डिजिटल दिशा कार्यक्रम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य रचनात्मक सोच और प्रौद्योगिकी आधारित ज्ञान के बीच पारस्परिक क्रियाकलाप को प्रेरित करना है।
  • अटल नवाचार मिशन (एआईएम) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अग्रणी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य नवाचार तथा उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना हैं ।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=79565
https://www.adobe.com/content/dam/acom/in/about-adobe/newsroom/pdfs/NITI_Aayogs_Atal_Innovation_Mission_partners_with_Adobe_to_enhance_digital_literacy_and_creativity_skills.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188987