एंबेसेडर ऑफ कॉन्शस अवॉर्ड, 2019

Ambassador of Conscience Award for 2019
प्रश्न-16 सितंबर, 2019 को एमनेस्टी इंटरनेशनल का प्रतिष्ठित ‘एंबेसेडर ऑफ कॉन्शस’ अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया?
(a) ग्रेटा थुनबर्ग एवं फ्राईडेज फॉर फ्यूचर अभियान
(b) जॉन बेयज एवं ग्रेटा थुनबर्ग
(c) पीटर गैबरियल
(d) मलाला यूसुफजई एवं ग्रेटा थुनबर्ग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को स्वीडन की जलवायु परिवर्तन कार्यकर्त्री ग्रेटा थुनबर्ग और फ्राईडेज फॉर फ्यूचर अभियान को एमनेस्टी इंटरनेशनल का प्रतिष्ठित ‘एंबेसेडर ऑफ कॉन्शस (Ambassador of Conscience Award), 2019’  प्रदान किया गया।
  • ये पुरस्कार जलवायु परिवर्तन के खतरों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देने से संबंधित उनके काम के लिए दिया गया है।
  • यह एमनेस्टी इंटरनेशनल का सर्वोच्च सम्मान है। यह उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने मानव अधिकारों के लिए खड़े होने में अद्वितीय नेतृत्व और साहस दिखाया।
  • साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज और अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल दूसरों को प्रेरित करने के लिए किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.amnesty.org/en/latest/news/2019/09/greta-thunberg-and-fridays-for-future-receive-amnesty-internationals-top-honour/

https://www.dw.com/en/greta-thunberg-wins-amnesty-international-award/a-50453305

https://www.bbc.co.uk/newsround/49727117