एंड्रेज वाजदा

Polish film director Andrzej Wajda dies

प्रश्न-हाल ही में एंड्रेज वाजदा का निधन हो गया। वह थे-
(a) नाटककार
(b) साहित्यकार
(c) फिल्म निर्देशक
(d) इतिहासकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2016 को पोलैंड के प्रसिद्ध फिल्म और थियेटर निर्देशक एंड्रेज वाजदा (Andrej Wajda) का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
  • उनकी कुछ प्रमुख चर्चित फिल्मों में ‘मैन ऑफ आयरन’, ‘एशेज एंड डॉयमंड’, ‘कैना’ (Kanal), और ‘कैंटीन’ शामिल हैं।
  • उनकी फिल्मों में युद्ध की घटनाओं का मार्मिक चित्रण किया गया है।
  • उन्हें वर्ष 2000 में ऑस्कर का लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • उनकी फिल्मों में पोलैंड पर नाजी जर्मनी आक्रमण, सोवियत रूस के आक्रमण और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश की सत्ता में आए कम्युनिस्ट शासन की सतह के नीचे दबी सच्चाइयों का निरूपण किया गया है।
  • उनकी अंतिम फिल्म ‘ऑफ्टरइमेज’ (Afterimage) को वर्ष 2017 के ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wajda.pl/
http://www.bbc.com/news/entertainment-arts-37603756
https://www.theguardian.com/global/2016/oct/10/acclaimed-polish-film-director-andrzej-wajda-dies-aged-90