ऋणशोधन पर RBI का सर्कुलर

supreme court dismiss the circular
प्रश्न-हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने RBI के उस सर्कुलर को खारिज कर दिया, जिसमें कर्ज लौटाने में चूक पर किसी कंपनी को दिवालिया घोषित करने का प्रावधान किया गया है।
(a) एक दिन
(b) एक सप्ताह
(c) एक माह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले के तहत दिवालियापन (Insolvency) संबंधी RBI के सर्कुलर को खारिज अर्थात् असंवैधानिक घोषित कर दिया।
  • ध्यातव्य है कि RBI के इस सर्कुलर में कर्ज लौटाने में एक दिन की भी चूक पर किसी कंपनी को दिवालिया घोषित करने का प्रावधान किया गया था।
  • सर्कुलर
  • 12 फरवरी, 2018 को जारी उपरोक्त सर्कुलर के प्रावधानों के अनुसार, बैंकों को 2000 करोड़ रुपये और इससे अधिक के बड़े खाते के मामले में एक दिन की भी चूक की स्थिति में दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता कानून के तहत 180 दिनों के भीतर ऋण समाधान योजना पेश करना होगा।
  • प्रभाव
  • उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश से बिजली कंपनियों के साथ-साथ बैंकों को भी राहत मिलेगी।
  • इसके साथ कर्ज के पुनर्गठन में लचीलापन आएगा।
  • परंतु इससे ऋण शोधन कार्यवाही की गति मंद हो सकती है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/supreme-courts-judgment-on-rbi-circular-procedural-not-a-major-crisis-arun-jaitley/articleshow/68714443.cms?from=mdr https://www.livelaw.in/columns/scs-rbi-circular-judgment-an-overview-144144

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/supreme-court-strikes-down-rbis-february-12-circular-on-defaulting-firms-calls-it-illegal/articleshow/68682597.cms