उ.प्र. रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन (प्रथम संशोधन) नीति, 2019

UP Defence, Aerospace Unit and Employment Promotion Policy-2019
प्रश्न-3 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन (प्रथम संशोधन) नीति, 2019 अधिसूचना (गजट) की तिथि से कितनी अवधि तक प्रभावी रहेगी?
(a) 4 वर्षों की अवधि तक अथवा उस अवधि तक जब तक राज्य सरकार इसे संशोधित नहीं करती
(b) 5 वर्ष
(c) 5 वर्षों की अवधि तक अथवा उस अवधि तक जब तक राज्य सरकार इसमें कोई संशोधन नहीं करती
(d) 6 वर्षों की अवधि तक अथवा राज्य सरकार के अगले आदेश तक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन (प्रथम संशोधन) नीति, 2019 को अनुमोदित किया गया।
  • यह नीति अधिसूचना (गजट) की तिथि से 5 वर्षों की अवधि तक अथवा उस अवधि तक प्रभावी रहेगी जब तक कि राज्य सरकार इसमें संशोधन नहीं करती है।
  • उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, 2018 (प्रदेश में लागू) डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना हेतु देश एवं विदेशों से निवेशकों को आकर्षित करने हेतु बनाई गई थी।
  • इस नीति के कतिपय प्रावधानों में संशोधन के उपरांत उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन (प्रथम संशोधन) नीति, 2019 बनाई गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/up-govt-announces-25-subsidy-full-stamp-duty-waiver-for-defence-industry/article30148717.ece

http://information.up.nic.in/cabinet_decisions